बलिया: जनपद के बेल्थरा रोड तहसील से 100 मीटर पहले चौकिया मोड़ से लेकर तेंदुआ गांव तक सड़क खड्डे में तब्दील हो गई है. लोगों को अपने घरों से मरीजों को लेकर जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है.
राहगीर मुन्ना दुबे ने बताया कि शिकायत तो किया जाता है, लेकिन सांसद और विधायक अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. बाकि जनता की सुख सुविधा का उन्हें थोड़ा सा भी ध्यान नहीं है. सांसद, विधायक और आला अधिकारी भी इसी रास्ते से आते हैं. पास में तहसील है, लेकिन फिर भी लोगों की दुर्दशा के ऊपर कोई ध्यान नहीं देता.
सड़क पर गड्ढे होने से लोग परेशान. जेब भरने में लगे हैं सांसद और विधायक
राहगीर धनंजय मिश्रा ने बताया कि सांसद और विधायक अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. सरकार के द्वारा लोगों को सुख सुविधा देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यहां के राजनेता सरकार की मुहिम पर पानी फेर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:प्रधान पर 12 लाख रुपये गबन करने का आरोप, ADM को सौंपा ज्ञापन
कई बार हो चुकी है दुर्घटनाएं
ऑटो रिक्शा चालक राकेश कुमार ने बताया कि चौकिया मोड़ से लेकर तेंदुआ गांव तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार हम लोगों का रिक्शा भी पलट गया है. लोग चोटिल भी हुए हैं, लेकिन शिकायत करने के बाद भी यहां रोड नहीं बन पा रहा है. इससे हम लोगों एवं अन्य राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं, हर समय यहां पर छोटी-छोटी घटनाएं भी घटित होती रहती है.