बलिया में राजस्व विभाग की टीम पर हमले के मामले में 450 लोगों पर मुकदमा दर्ज, लोगों ने किया प्रदर्शन - बलिया प्रदर्शन
29 मई को राजस्व टीम पर हुए पथराव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 450 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं घघरौली गांव निवासियों ने इसका विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया.
कलेक्ट्रेट पर लोगों ने किया प्रदर्शन.
बलिया: बांसडीह रोड थाना के घघरौली गांव में 29 मई को राजस्व टीम पर हुए पथराव के बाद प्रशासन ने बड़ी करवाई की है. प्रशासन ने 54 नामजद सहित 450 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं गांव के लोग इस कर्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में फूलन सेना और निषाद समाज के साथ समाजवादी पार्टी ने धरना दिया. साथ ही जिला प्रशासन से 15 दिन के अंदर नाबालिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का अल्टीमेटम दिया.
- 29 मई को राजस्व टीम पर हुए पथराव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.
- घघरौली गांव निवासी कार्रवाई का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया.
- विरोध-प्रदर्शन में फूलन सेना, समाजवादी पार्टी और निषाद समाज के नेता मौजूद रहे.
- निषाद और बिंद समाज की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
- ज्ञापन में नाबालिक लड़कियों और 70-80 साल के बुजुर्गों के खिलाफ दर्ज मुकदमा को 15 दिन के भीतर वापस लेने की बात की गई.
- अगर ऐसा नहीं हुआ तो 25 जून से निषाद और बिंद समाज के लोग प्रदर्शन करेंगे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST