उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में मुस्लिमों ने किया प्रदर्शन, कहा- तबरेज के कातिलों को मिले सजा - मॉब लिंचिंग के खिलाफ बलिया में प्रदर्शन

जिले में झारखंड मॉब लिंचिंग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कातिलों को सख्त सजा दिलाने की मांग की.

प्रदर्शन करते मुस्लिम समुदाय के लोग.

By

Published : Jun 29, 2019, 7:35 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन करने वालों ने मृतक तबरेज अंसारी के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ कातिलों को सख्त सजा देने की मांग की है.

प्रदर्शन करते मुस्लिम समुदाय के लोग.

मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन

  • झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में 17 जून को बाइक चोरी के शक में एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा था.
  • जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे लाकअप में बंद कर दिया था.
  • जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी.
  • जिसको लेकर बलिया में जुमे की नमाज के बाद 5 मस्जिदों से सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करने हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
  • प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में तबरेज अंसारी के कातिलों को फांसी देने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया.

तबरेज अंसारी को कुछ लोगों ने मिलकर मार दिया. उनकी पत्नी को विधवा बना दिया. उसका सहारा हम सभी हिंदुस्तानी बनकर उसकी मदद करेंगे. इसके साथ ही उसके कातिलों को सजा मिले, इसके लिए हम लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है.
-अशफाक कादरी, प्रदर्शनकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details