उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: लॉकडाउन का एक महीना पूरा, लोगों ने साझा किया अनुभव

लॉकडाउन को करीब एक महीना पूरा हो चुका है. एक महीने के दौरान समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने अलग-अलग तरह की मुश्किलों का सामना किया. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों के साथ बातचीत की और अनुभव साझा किया.

etv bharat
लॉकडाउन का पूरा हुआ एक महीना.

By

Published : Apr 25, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में लॉकडाउन का एक महीना पूरा होते ही जब ईटीवी भारत ने लोगों से अनुभव, तकलीफ और लॉकडाउन की जरूरत को लेकर बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी कठिनाइयों का भी जिक्र किया, तो वहीं कुछ लोगों ने बताया कि कैसे उनकी दिनचर्या और आजीविका के तौर-तरीकों में बदलाव आ गया है.

लॉकडाउन का पूरा हुआ एक महीना.

शिक्षक ने कहा कि
शिक्षक संदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बताया कि देश में लॉकडाउन के बाद से वह घर में काम कर रहे हैं. आज लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया. इस दौरान कई समस्याएं भी आई, लेकिन ये लॉकडाउन का होना जरूरी था न केवल समाज के लिए बल्कि हम सभी के लिए. लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम में घर वालों का भी सहयोग मिल रहा.

लॉकडाउन में छलका मां का दर्द
वहीं रामपुर महावल नई बस्ती की गृहिणी गीता श्रीवास्तव ने बताया कि आज एक माह से लॉकडाउन है जिसकी वजह से उनका बेटा इलाहाबाद में फंसा हुआ है. वह दसवीं की पढ़ाई हॉस्टल में रहकर कर रहा था. लॉकडाउन की वजह से वह होटल भी बंद हो गया. ऐसी स्थिति में मेरे बेटे को खाना भी नहीं मिल पा रहा है.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद उम्मीद थी कि 14 अप्रैल से स्थिति सामान्य हो जाएंगी, लेकिन लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया. हालांकि लोगों को आशा जरूर है कि लॉकडाउन खुलने से स्थितियां जरूर कुछ सामान्य होंगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details