उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले, आवश्यक सामान ले सकते हैं जरूरतमंद - coronavirus in india

यूपी के बलिया में लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर चूने से गोल घेरे बनाए गए हैं. ताकि लोगों के बीच एक नियत दूरी बने रहे.

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे लोग.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे लोग.

By

Published : Mar 29, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:देश में कोरोनावायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. प्रधानमंत्री लोगों से घरों में रहने की अपील कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कह रहे हैं. जिले में लॉकडाउन के बाद मेडिकल की दुकान खुली रहीं, लेकिन ऐतिहातन यहां दवा विक्रेताओं ने एक मीटर की दूरी का ख्याल रखते हुए दुकान के सामने चूने का घेरा बनाया और लोगों से एक मीटर की दूरी पर ही खड़े रहने की अपील की.

7 बजे से 11 बजे तक बिकेंगी सब्जियां
दुकानों के सामने बांस की बैरिकेडिंग भी की गई है. ताकि लोगों के बीच उचित दूरी बनी रहे. जिला प्रशासन सड़कों पर उतर कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड वार प्रोविजनल स्टोर, सब्जी की दुकान खोलने के चार्ट तैयार कराए हैं. यहां सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सब्जियां बिकेगी. प्रत्येक घर से एक व्यक्ति आकर यहां जरूरत के हिसाब से सब्जियां और अन्य सामान ले सकता.

मास्क पहनने के लिए अपील
केमिस्ट सोनू ने बताया कि हम लोग लगातार कोरनावायरस से बचाव के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. दवाई लेने के लिए मास्क लगाकर आने की अपील की जा रही है. साथ ही हम लोगों ने एक एक मीटर की दूरी पर चूने से गोल घेरा बना दिया है. ताकि लोग उसी में खड़े रहें और अपनी बारी आने पर ही दुकान पर आकर दवाइयां लें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details