उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जिले में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन ठप, लोगों की बढ़ी मुसीबत - डोर टू डोर कैंपेन बंद

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कैंपेन बंद पड़ा हुआ है. इसकी वजह है कर्मचारियों को वेतन न मिलना, जिसके कारण कर्मचारी काम पर नहीं जा रहे हैं. वहीं कूड़ा कलेक्शन न होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
ढप पड़ा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कैंपेन.

By

Published : Jan 7, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बदायूं:जिले में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कैंपेन ठप होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण है कर्मचारियों को 4 महीने से सैलरी न मिलना. डोर टू-डोर-कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों को 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके कारण कर्मचारियों ने काम पर जाना बंद कर दिया है.

ढप पड़ा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कैंपेन.
दरअसल, समग्र विकास जन कल्याण समिति के द्वारा, यह सभी कर्मचारी घर-घर का जाकर कूड़ा उठाते थे. हर महीने घरों से 50 रुपये लेते थे, लेकिन संस्था ने इन कर्मचारियों को 4 महीने से सैलरी नहीं दी, जिसकी वजह से कर्मचारियों ने काम पर जाना बंद कर दिया है.
हालांकि कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों और नगर पालिका की चेयरमैन से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.वहीं लोगों का कहना था कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन बंद होने से काफी समस्या हो रही है. अब घरों का कूड़ा गली-मोहल्लों में लोग फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी के साथ बीमारियों का भी डर भी रहता है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details