बलियाः शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की योजना में काजीपुर इलाका अब भी काफी पीछे है. करीब 12 हजार की आबादी वाले इस इलाके में नाली निमार्ण का कार्य अधूरा होने की वजह से यहां पानी की निकासी बंद है. इस वजह से लोग गंदे पानी और कीचड़ से पटे नालियों में रहने को मजबूर हैं. यहां के लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन आधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही.
बलिया: गंदी नाली से होकर गुजरने को मजबूर हैं काजीपुरा के लोग, नहीं सुन रहे अधिकारी - बलिया समाचार
शहर के काजीपुरा इलाके में नाले का निर्माण न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इस वजह से काजीपुरा के लोगों का आना-जाना आज भी कीचड़ के बीच से होता है. वहीं कई बार समस्या दर्ज कराने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है.
बरसात के मौसम में घरों में घुस जाता है नालों का पानी.
क्या है मामला
⦁ जिले का काजीपुर इलाका आज भी स्वच्छता के मामले में काफी पीछे है.
⦁ करीब 12 हजार की आबादी वाले इस इलाके में अभी तक जल निकासी के लिए नाली नहीं है.
⦁ नाली निर्माण का कार्य अधूरा होने की वजह से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है.
⦁ इन नालों में कई बार गिरकर बच्चे घायल भी हो चुके हैं.
⦁ कई बार गुहार लगाने के बाद भी अधिकारियों की ओर से इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST