बलिया: रसड़ा नगर पालिका क्षेत्र के मेरु राय के पूरा वार्ड नंबर 17 के लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों के मुताबिक, वार्ड नंबर 17 से बलिया बांध को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में जलजमाव होने से यहां के राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, नगर पालिका की तरफ इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि, जल जमाव की यह समस्या बीते एक साल से बनी हुई है. जल जमाव होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. जिसकी शिकायत हम लोगों ने नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों से की. लेकिन, एक वर्ष के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
वहीं. अधिशासी अधिकारी रसड़ा ने कहा कि, जल निकास की समुचित व्यवस्था न होने से वहां पर जलजमाव बना हुआ है. जल निकास के लिए सोख्ता बनवाने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है. यथाशीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.