उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में लॉकडाउन का युवा उठा रहे फायदा, कसरत कर बना रहे सेहत - कोरोना वायरस लक्षण

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी के चलते बलिया में लोग लॉकडाउन का फायदा कसरत कर उठा रहे हैं. लोग सुबह छतों पर कसरत और योगा कर शरीर को फिट रख रहे हैं.

बलिया ताजा समाचार
लॉकडाउन का युवा उठा रहे फायदा, कसरत कर बना रहे सेहत

By

Published : Mar 31, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हैं. साथ ही सरकार लगातार लोगों को घर में रहने के लिए अपील कर रही हैं. बलिया में इस लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. वहीं बांसडीह तहसील के केवड़ा गांव में कुछ लोग इस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अपनी सेहत बनाने में भी पुरजोर ध्यान दे रहे हैं. सबसे खास बात है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरीके से ध्यान रखा जा रहा है.

जिले के केवड़ा गांव के भूपेंद्र मिश्रा अपने ही मकान के हाते में प्रतिदिन प्रातः काल में कसरत करते हैं, लेकिन लोग लॉकडाउन की वजह से गांव के कुछ युवा भी कसरत कर सेहत बनाने में जुट गए हैं. ये लोग सुबह 6 बजे एकत्रित होते हैं और एक घंटे व्यायाम, योग और पीटी कर इस अघोषित कर्फ्यू का लाभ उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:प्रशासन ने तय किए फल-सब्जी व खाद्य पदार्थों के दाम, कालाबाजारी की तो खैर नहीं

भूपेंद्र मिश्र बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने अपने घरों में कैद है. साथ ही अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है, लेकिन इस दौरान सेहत को भी बरकरार रखना जरूरी है. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए थोड़ी बहुत कसरत भी जरूरी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घर में रहे और योगा और वर्जित दोनों करें ताकि आप स्वस्थ बने रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details