बलिया:जिला अस्पताल में इन दिनों एक्सरे कराने के लिए मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. अस्पताल में पिछले 12 दिनों से एक्सरे न होने से मरीज परेशान है. मजबूरन मरीजों को प्राइवेट में एक्सरे कराना पड़ रहा है. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टर अवकाश पर हैं. इसके चलते एक्सरे की सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है.
क्या है पूरा मामला-
- जिला चिकित्सालय में मरीज आकर एक्सरे करवाते हैं.
- चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर 2 चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी.
- एक रेडियोलॉजिस्ट का 2 माह पहले ही तबादला हो गया है.
- एक रेडियोलॉजिस्ट 5 जुलाई से अवकाश पर हैं.
- इस वजह से 12 दिनों से अस्पताल में एक्सरे नहीं हो रहा है.
- जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .