उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: जिला अस्पताल में एक्सरे के लिए भटक रहे मरीज - X-ray

उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में एक्सरे विभाग के रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से पिछले 12 दिनों से एक्सरे नहीं किया जा रहा है. इसके चलते मरीजों को एक्सरे के लिए भटकना पड़ रहा है.

अस्पताल में एक्सरे न होने से मरीज परेशान

By

Published : Jul 17, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिला अस्पताल में इन दिनों एक्सरे कराने के लिए मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. अस्पताल में पिछले 12 दिनों से एक्सरे न होने से मरीज परेशान है. मजबूरन मरीजों को प्राइवेट में एक्सरे कराना पड़ रहा है. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टर अवकाश पर हैं. इसके चलते एक्सरे की सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है.

अस्पताल में एक्सरे न होने से मरीज परेशान

क्या है पूरा मामला-

  • जिला चिकित्सालय में मरीज आकर एक्सरे करवाते हैं.
  • चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर 2 चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी.
  • एक रेडियोलॉजिस्ट का 2 माह पहले ही तबादला हो गया है.
  • एक रेडियोलॉजिस्ट 5 जुलाई से अवकाश पर हैं.
  • इस वजह से 12 दिनों से अस्पताल में एक्सरे नहीं हो रहा है.
  • जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .

हम लोग मऊ से एक्सरे कराने आए हैं, लेकिन यहां पता चला कि डॉक्टर छुट्टी पर हैं और सीएमएस साहब को यह नहीं पता कि वह कब लौटकर आएंगे.
राम प्रवेश. मरीज

5 जुलाई से रेडियोलॉजिस्ट लिखित तौर पर चिकित्सीय अवकाश पर हैं. जिस वजह से बलिया मऊ और आजमगढ़ से आने वाले मरीजों को एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
-शिव प्रसाद, सीएमएस

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details