बलिया: सपा नेता आजम खां की भैंस ढूंढने में दिन रात एक करने वाली यूपी पुलिस अब सांड खोजने में जुट गई है. यह सांड किसी बड़े नेता का नहीं बल्कि एक आम आदमी का है. बलिया जिले केदोकटी थाना क्षेत्र के चंदन सिंह का सांड पिछले 23 दिनों से गायब है. चंदन सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. साथ ही सांड को ढूंढने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा कर दी है.
सांड ढूंढने पर 51 हजार का इनाम
जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला ग्राम सभा में कुछ दिन पहले एक सांड गुम हो गया. सांड के मालिक की लिखित तहरीर पर दोकटी थाने में 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस सांड की खोज में जुटी हुई है. सांड के मालिक चंदन सिंह ने सांड की गुमशुदगी के पोस्टर जगह-जगह लगवाए हैं और उन्होंने सांड को ढूंढने वाले को 51 हजार रुपये देने की बात कही है.
तीन पर मुकदमा दर्ज
दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला निवासी चंदन सिंह ने 2 सांड पाल रखा है, जिसमें 1 सांड चरने गया था और गुम हो गया, जब वापस दरवाजे पर नहीं पहुंचा तो सांड के मालिक चंदन सिंह ने दोकटी थाना में लिखित तहरीर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 3 लोगों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया और अपराधी एवं सांड की खोजबीन में लग गई है.
चंदन सिंह के ने बताया कि हमारे हिंदू धर्म की परंपरा एवं गांव की मान्यता है कि सांड को त्रिशूल दागकर 1 साल तक खिलाकर उसे छोड़ दिया जाता है. इसी परंपरा को निभाते हुए आज से 2 साल पहले मैने दो सांडों को त्रिशूल से दागकर अपने दरवाजे पर एक साल तक सेवा करता रहा हूं. जब ये सांड बड़े हो गए तो मैने इनको छोड़ दिया. प्रतिदिन सुबह के समय यह मेरे दरवाजे पर आकर चारा खाते हैं और दिन भर दोनों साथ साथ घूमते रहते थे. 24 जनवरी को जब एक सांड आया और एक नहीं आया तो मैने खोजबीन शुरू कर दी ,काफी खोजबीन के बाद निराश होकर मैने दोकटी थाने में लिखित तहरीर दी.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दोकटी द्वारा यह बताया गया कि सांड के मालिक चंदन सिंह की तहरीर पर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर सांड एवं अभियुक्तों की तलाश जारी है. यथाशीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा एवं सांड का पता लगाया जा रहा है.