बलिया: भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार लगातार जिलों के अधिकारियों को निर्देश देकर अधिक से अधिक आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा है. लेकिन जिले में सिर्फ सरकारी अस्पताल में ही इसकी व्यवस्था की गई है. जिले में कई प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम हैं. बावजूद इसके अभी तक किसी भी प्रकार की तैयारियां इनमें नहीं की गई है.
प्राइवेट नर्सिंग होम को नहीं किया गया आइसोलेशन के लिए तैयार
बलिया में 210 बेड आइसोलेशन के तौर पर सुरक्षित किया गया है, जो सिर्फ सरकारी अस्पतालों में है. लेकिन जिले में करीब 48 से अधिक प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल हैं, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इनको आइसोलेशन वार्ड या किसी प्रकार की इमरजेंसी के लिए तैयार रहने के निर्देश नहीं दिए गए.
इस खतरनाक जानलेवा बीमारी से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता ही सबसे महत्वपूर्ण है. जिले में 210 बेड आइसोलेशन के रूप में बनाया गया है. इसके साथ ही जिले में ब्लड सैम्पल लेने के सारे आवश्यक किट भी उपलब्ध है. हालांकि अभी प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम को आइसोलेशन के लिए तैयार करने की रूपरेखा बनाई जा रही है.
-श्रीहरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें:बलिया: कोरोना वायरस को लेकर युवाओं ने चलाया जागरूकता अभियान