बलिया:जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई. इसमें दो भाइयों सहित तीन लोग घायल हो गए. इस वारदात में एक भाई की मौत भी हो गई है.
जमीन को लेकर लड़ाई
बब्बन यादव अपने खेत पर जुताई करवा रहा था. इसी बीच त्रिलोकी यादव ने इसे विवादित जमीन बताते हुए जमीन जोतने से मना किया. बब्बन नहीं माना और इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. इसके बाद त्रिलोकी यादव के पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और बब्बन यादव की पिटाई कर दी. इस दौरान बब्बन के बड़ा भाई महेश और एक अन्य व्यक्ति भी वहां आ गया. मारपीट के दौरान त्रिलोकी यादव के लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे बब्बन यादव, उसके भाई महेश और एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गई.
घटना के बाद आरोपी फरार
साथ ही घटना के बाद त्रिलोकी यादव और उसके पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने तीनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बब्बन यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बलिया: जमीनी विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक की मौत दो घायल - जमीन को लेकर भाइयों में हुई लड़ाई
यूपी के बलिया जिले में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
जमीनी विवाद में हुई लड़ाई, एक भाई की मौत, 2 घायल
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST