उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्ष आपस में भिड़े, एक की मौत एक गिरफ्तार

बलिया में 20 अप्रैल दिन मंगलवार को रात्रि में दुकान बंद कर जा रहे विजय राम को दबंगों ने जमकर पीटा था. इससे विजय राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त लालजी यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

दो पक्षों में मारपीट.
दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Apr 21, 2021, 8:14 PM IST

बलियाः टोकटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की रात्रि में घर जा रहे हैं अधेड़ को लालगंज सेमरिया मार्ग पर मुरारपट्टी गांव के सामने बीच रास्ते में कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया था. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

ग्राम पंचायत दलकी का पुरवा सुरेमनपुर निवासी विजय राम उर्फ निरहू पिटाई के दौरान बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस और आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया था. जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में ही निरहू ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी बेरिया आर. के तिवारी, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पुलिस चौकी लालगंज के सिपाही मौके पर उपस्थित हो गए. मृतक के पुत्र भुवर की तहरीर पर उदयपुर निवासी लालजी यादव के खिलाफ मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- बोकारो से आएगी ऑक्सीजन, आर्मी की स्पेशल ट्रेन होगी रवाना

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में थाना टोकटी अंतर्गत दो लोगों के बीच झगड़ा हुआ. जिसमें 1 लोग के सिर में चोट आई थी. जिसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. इस संबंध में परिजन की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details