उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: आकाशीय बिजली गिरने से तीन झुलसे, एक की मौत - बलिया खबर

यूपी के बलिया जिले में गुरुवार को अलग-अलग दो गांवों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. जिसमें तीन लोग झुलस गए. इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 25, 2020, 11:38 AM IST

बलिया: जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में आकाशीय बिजली गिरने से एक 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, गुरुवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रामबारी निवासी अभय यादव पशु खरीद कर अपने घर की तरफ आ रहा था. तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. इस दौरान अभय यादव आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसी तरह से अभय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने अभय को मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि अभय पशु खरीदने एवं बेचने का कार्य करता था.

मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से राम बारी निवासी अभय यादव की मृत्यु हो गई वहीं दो लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में इलाज कराया जा रहा है जबकि अभय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details