बलिया: जिले में सोमवार को पुलिस लाइन में महिला बैरक में पंखे से लटककर महिला कांस्टेबल नीतू यादव ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका के पिता ने दो आरक्षियों के खिलाफ कोतवाली बलिया में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि मामले में आरोपी महिला कांस्टेबल फरार बताई जा रही है.
बलिया: महिला कांस्टेबल की आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया में महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला कांस्टेबल की आत्महत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.
जानिए पूरा मामला
- जौनपुर जिले की रहने वाली नीतू यादव तीन दिन पहले बलिया के पुलिस लाइन में महिला बैरक में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी.
- मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था.
- सुसाइड नोट में पुलिस बैरक में रहने वाले कॉन्स्टेबल प्रशांत और एक महिला आरक्षी के खिलाफ परेशान करने का जिक्र किया था.
- मृतका के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर आरक्षी प्रशांत और एक महिला आरक्षी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी था.
- मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरक्षियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
- पुलिस ने आरक्षी प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और दूसरे आरोपी आरक्षी की तलाश कर रही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST