बलियाः भारतीय सुहलदेव पार्टी की सावधान रथ यात्रा के राजनैतिक मंच से ओमप्रकाश राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी. उन्होंने कहा कि 'नीतीश सरकार ने बिहार में जाति जनगड़ना नहीं कराई, तो 27 तारीख को उसकी खाल उधेड़ देंगे'.
इतना ही नहीं, ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'देश और प्रदेश का इतिहास गवाह है कि बीजेपी बिना गठबंधन के अकेले अपने दम पर आज तक सरकार नहीं बना पाई'. वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने अपने सुरक्षाकर्मियों को राजनीतिक मंच पर सम्मानित किया.
बता दें, कि ओमप्रकाश राजभर की सावधान यात्रा 26 सितंबर को लखनऊ से शुरू हुई थी और यह शुक्रवार को यूपी के बलिया पहुंची.
27 अक्टूबर को पटना में समाप्त होगी सावधान यात्रा
यह यात्रा लखनऊ, अंबेडकर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गोरखपुर, महराजगंज, चंदौली, मऊ, गाजीपुर और बलिया गुजर रही है. इनमें से अधिकतर जिले पूर्वी उत्तर प्रदेश में हैं. यह यात्रा 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी.
ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'आज भी देश और प्रदेश में भाजपा अकेले सरकार बनाने की हैसियत में नहीं है. चुनाव के दौरान गठबंधन बनते हैं, सरकार बन गई तो गठबंधन जारी रहता है, सरकार नहीं बनी तो गठबंधन का भी अस्तित्व नहीं रहता. यही अब तक का खेल रहा है'.
राजभर ने कहा कि 'कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा का गठबंधन महबूबा मुफ्ती से बीजेपी के समझौते को दर्शाता है, जबकि यह उम्मीद नहीं थी कि वह समझौता होगा. उन्होंने आगे बिहार की राजनीति का हवाला देते हुए कहा कि नितीश कुमार भी भाजपा से समझौता नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध थे. यहां तक कि इसे लेकर उन्होंने राजनीति से संन्यास तक लेने की बात कही थी, लेकिन वहां भी समझौता हुआ'.
ओमप्रकाश राजभर ने अपने बयान में आगे कहा कि 'नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि राजनीति छोड़ देंगे लेकिन कभी लालू यादव के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन वहां भी सरकार बन गई. उन्होंने कहा कि यूपी में किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि सपा और बसपा एक साथ एक मंच पर होंगे लेकिन दोनों ने मंच साझा किया'.
ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज भी देश और प्रदेश में भाजपा अकेले सरकार बनाने की हैसियत में नहीं है. 50 दलों को मिलाकर सरकार चल रही है. यूपी में 3 दलों को मिलाकर सरकार है, बिहार में 2 दलों को मिलकर सरकार चल रही है. सब जगह गठबंधन की सरकारें चल रहीं हैं. सुभासपा प्रमुख ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान गठबंधन बनते हैं, सरकार बन गई तो गठबंधन जारी रहता है, सरकार नहीं बनी तो गठबंधन का भी अस्तित्व नहीं रहता. यही अब तक का खेल रहा है.
पढ़ेंः BSP का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, मायावती बोलीं- जन्मदिन पर न दें कीमती उपहार, पार्टी हित में दें आर्थिक सहयोग