उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी को सत्ता से हटाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता:ओमप्रकाश राजभर - omprakash rajbhar targeted bjp

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जो बीजेपी को हराएगा. वे उसका समर्थन करेंगे. साथ ही अन्य सीटों पर बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन करेंगे.

ओमप्रकाश राजभर.
ओमप्रकाश राजभर.

By

Published : Jun 8, 2021, 10:30 PM IST

बलिया:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर हुंकार भर दी है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जो बीजेपी को हराएगा. वे उसका समर्थन करेंगे. पूर्व मंंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद लिए होनेवाले चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है.

'बीजेपी को हराना मुख्य उद्देश्य'
बीजेपी के सहयोगी रह चुके ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिस पर उसके उम्मीदवार जीत की स्थिति में होंगे. साथ ही अन्य सीटों पर मोर्चा बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन करेगी.

योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया है कि योगी सरकार की विदाई का समय अब आ गया है. मंहगाई व अन्य मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच टकराव की खबरें फैला रही हैं.

इसे भी पढे़ं- ओमप्रकाश राजभर का पूर्व सांसद पर निशाना, बताया- दगा कारतूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details