बलिया:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर हुंकार भर दी है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जो बीजेपी को हराएगा. वे उसका समर्थन करेंगे. पूर्व मंंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद लिए होनेवाले चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है.
'बीजेपी को हराना मुख्य उद्देश्य'
बीजेपी के सहयोगी रह चुके ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि उनका भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिस पर उसके उम्मीदवार जीत की स्थिति में होंगे. साथ ही अन्य सीटों पर मोर्चा बीजेपी को शिकस्त देने के लिए सपा, बसपा व कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों को समर्थन करेगी.