उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर बोले, गरीब पीता है दूषित पानी इसलिए मजबूत है इम्यूनिटी सिस्टम - बलिया की जाता खबर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि देश का गरीब और मजदूर वर्ग दूषित पानी पीता है. इस कारण उनकी इम्यूनिटी बहुत मजबूत है. यही वजह है कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग कोरोना से लड़ने में अधिक सक्षम हैं.

etv bharat
पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Jun 2, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि देश का गरीब और मजदूर वर्ग दूषित पानी पीता है. इस कारण उनकी इम्यूनिटी बहुत मजबूत है. यही वजह है कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग कोरोना से लड़ने में अधिक सक्षम हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.
बलिया में रसड़ा स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना की महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के साथ ही शुरू हो गई थी. उस दौरान केंद्र सरकार ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे आज देश में यह महामारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. उन्होंने भाजपा पर प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब चुनाव आता है, तो देश की गरीब जनता के लिए सारी सुविधाएं मुफ्त में होती हैं लेकिन जब महामारी आयी केंद्र सरकार ने बहुत देर से फैसला लिया. इस कारण आज मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग दूषित पानी पीते हैं, जिस कारण उनमें रोगों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है. उन्होंने कहा कि सबको जानकारी है कि 6 नंबर हैंड पाइप का पानी दूषित होता है और सरकार का आदेश है कि उसे ना पिया जाए लेकिन 80 फीसदी गरीब यही पानी पीते है. यही कारण है कि गरीबों में कोरोना से लड़ने की क्षमता दूसरों से काफी ज्यादा है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details