उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य: ओमप्रकाश राजभर - बलिया ताजा खबर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिला पंचायत सदस्य 25-25 लाख में बिक रहे हैं, जो लोकतंत्र की हत्या है.

बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य
बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य

By

Published : Jun 29, 2021, 7:33 AM IST

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 25-30 लाख की बोली लगाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य खरीदे जा रहे हैं.

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिला पंचायत सदस्य 25-25 लाख में बिक रहे हैं, जो लोकतंत्र की हत्या है. ऐसे में चुनाव आयोग से मांग की है कि एमपी एमएलए के तर्ज पर जनता ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव करे.

बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य

एमपी और एमएलए की तर्ज पर हो जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव हो रहा है. बाबा साहब अम्बेडकर ने ये नहीं कहा था कि तुम रिश्वत देकर वोट खरीदो. अगर इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से करा दी जाय, तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि लोकतंत्र को जीवित रखना है तो जिला पंचायत के अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव आम जनता से कराए. जैसे एमपी और एमएलए का चुनाव कराते हैं. नही तो लोकतंत्र की धज्जियां उड़ती रहेगी, सरकारें गुंडागर्दी करती रहेंगी. आज बीजेपी कर रही है कल दूसरी सरकारे आएंगी तो वो कराएंगी.

इसे भी पढ़ें-NDA में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर!

इस सरकार में लोकतंत्र की हो रही हत्या
राजभर ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों की बोली लग रही है. 25-25 लाख की बोली लग रही है. बलिया गाजीपुर, बनारस सहित सभी जिलों में खुले आम बोली लग रही है. जैसे गाय भैस खरीदे जाते हैं, ऐसे पंचायत सदस्य खरीदे जा रहे हैं. इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ओमप्रकाश राजभर सरकार ने आरोप लगाते हुए बताया कि गाजीपुर हो या बलिया या बनारस पूरे जगह बोली लगाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की खरीदारी की जा रही हैं. उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि यहा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details