उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Baliya के नलकूप दफ्तर में कामकाज छोड़ जादू सीखने में मस्त नजर आए अफसर, देखिए ये Video - बलिया के नलकूप दफ्तर में जादू

बलिया के नलकूप दफ्तर का एक मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jan 26, 2023, 4:33 PM IST

बलियाःजिले के नलकूप दफ्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक जादूगर विभाग के अफसरों को जादू के करतब दिखाने के साथ ही सिखा भी रहा है. वीडियो में कभी जादूगर गले में रस्सी डालकर छुड़ाते नजर आ रहा है तो कभी जादू की पोटली से कुछ निकालते नजर आ रहे हैं. ये देखकर विभाग में मौजूद अफसर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर मजे ले रहे हैं. कोई कह रहा है लगता है विभाग ने नलकूप ठीक करने के लिए जादूगर बुलाया है तो कई कह रहा है कि अब जादूगर ही नलकूप विभाग चलाएगा. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

जादूगर और अफसर क्या बोले.


वीडियो में जादूगर अफसरों को गले में फंसी रस्सी पकड़ा रहा है और उन्हें जादू के लिए सिखा रहा है. वहीं, सामने कुर्सियों पर बैठे अफसर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. जादू के अंत में जादूगर अफसरों से आर्थिक मदद करने की गुहार लगा रहा है. इसके बाद वह शो दिखाने में जुट जाता है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे.

बता दें कि नलकूप विभाग पर जिले के सभी ट्यूबवेल और नलकूपों की जिम्मेदारी है. खराब ट्यूबवेल और नलकूप ठीक करने के लिए किसान इस विभाग के भरोसे हैं. जब इस संबंध में विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक जादूगर भोपाल से आया था. उसने कर्मचारियों को जादू को करतब दिखाए थे. सबने उसकी आर्थिक मदद की है. मैंने भी आर्थिक मदद की है. जादूगर के कहने पर एक प्रशस्ति पत्र भी लिखकर दिया. प्रशस्ति पत्र में उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं, जादूगर का कहना था कि विभाग के अफसरों से उसे काफी मदद मिली है. यहां आकर अच्छा लगा.

ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details