जालौन:बलिया में बीती सोमवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी मामले में जालौन के सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जालौन के उरई नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एडीएम प्रमिल कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सख्त कार्रवाई की मांग
इस दौरान उन्होंने कहा कि बलिया के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने कुछ अधिकारियों के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मणि मंजरी राय कोई भी काम दबाव में नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके ऊपर जबरन दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
जिले के सभी अधिशासी अधिकारियों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी अधिकारी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बलिया में हुई इस घटना से सभी अधिशासी अधिकारी सकते में हैं. भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाते हुए नियमावली बनानी चाहिए, जिससे अधिकारियों के ऊपर राजनीतिक दबाव न बन सके.