बलिया: लखनऊ में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को हजारों किलोमीटर की सड़कों की सौगात दी. जिसमें बलिया जिले को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर से जोड़ कर विकास के रास्ते पर लाने के लिए 3652 करोड़ रुपये के डीपीआर को भी मंजूरी दे दी गई. बलिया में लोक निर्माण विभाग कि डाक बंगले में बलिया सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.
बलिया : नितिन गडकरी ने जिले को दिया 3652 करोड़ रुपए की ग्रीन फील्ड कॉरिडोर की सौगात - uttar pradesh
लखनऊ से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 80 से ज्यादा नेशनल हाईवे बनाने के लिए शिलान्यास किया. बलिया के लोक निर्माण विभाग की डाक बंगले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. बलिया सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला और भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिले के लिए भी भौतिक रूप से कई योजनाओं का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया.
भाजपा सदर विधायक ने नेशनल हाईवे सहित जिले में 6 पुलिया बनाने और ग्रामीण अंचलों की सड़कों के मरम्मत संबंधी कार्यों का शिलान्यास किया. जिससे बलिया जैसे जिले को बेहतर सड़क मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर 3652 करोड़ की लागत से 115 किमी ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बनाने का शिलान्यास करते हुए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दे दिया है.
बलिया को विकास के मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि गाजीपुर से हाजीपुर जाने वाली नेशनल हाईवे 31 के विशेष मरम्मत के लिए 159 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जिससे यूपी और बिहार के बीच सड़क मार्ग को और बेहतर किया जाएगा. अब लोग सुगमता से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.