उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो काम 50 साल में नहीं हुआ, उसे 5 साल में पूरा करेंगे : नितिन गडकरी

बलिया जिले से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई. यहां केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनता से वादा किया कि जो काम 50 साल में पूरा नहीं हुआ उसे वह 5 साल में पूरा करेंगे. साथ ही भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की.

By

Published : May 11, 2019, 2:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की

बलिया : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को जिले के हल्दी इलाके में जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा बलिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में आयोजित की गई थी. केन्द्रीय मंत्री ने लोगों से वादा किया कि जो काम 50 साल में नहीं हुआ, उसे वह 5 साल में पूरा करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की

क्या-क्या बोले नितिन गडकरी

  • वीरेंद्र सिंह मस्त की गारंटी ली और साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा पर चुटकी भी ली.
  • 1984 में राजीव गांधी नहीं करा सके थे गंगा की सफाई, जबकि मोदीजी के कार्यों की कुंभ के दौरान खूब प्रशंसा की गई.
  • देश के इतिहास में पहली बार गंगा इतनी साफ-सुथरी रही तभी प्रियंका गांधी बार-बार गंगा का पानी पी रही थीं. हमने इलाहाबाद से वाराणसी तक जलमार्ग बनाया तभी प्रियंका नाव पर बैठ कर जा रही हैं.
  • उन्होंने बलिया के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त को जिताने के लिए लोगों से अपील की.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details