बलियाः भारतीय जनता पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में तीन तलाक बिल को पास कराकर न केवल उन मुस्लिम महिलाओं को एक नई जिंदगी दी है, जिनके सामने तीन तलाक जैसी विकट समस्या आ गई थी बल्कि अब पार्टी में नए सदस्यों की भर्ती भी इसी आधार पर की जा रही है. काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं खुशी-खुशी बीजेपी ज्वॉइन कर रही हैं.
जिले के बापू भवन के सभागार में विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्था की ओर से भारतीय मुस्लिम महिला अधिकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश नंदिनी ने मुस्लिम महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराईं.