बलिया: रसड़ा नगर पालिका के अंतर्गत बनाए गए गोशालाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है. यहां हाल के दिनों में चार गायों की मृत्यु की पुष्टि हुई थी. इस गंभीर विषय पर संबंधित अधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया था, लेकिन इस मसले पर रविवार को रसड़ा नगर पालिका की चेयरमैन मोती रानी सोनी के पति एवं चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ट सोनी ने गोशालाओं के दुर्दशा की बात स्वीकारी है.
चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा शासन के आदेशानुसार जमीन खरीद कर गोशाला का निर्माण कराया गया, लेकिन गोशालाओं में गायों की देखभाल का अभाव है. यही कारण है कि गायों की स्थिति दयनीय है. हालांकि उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए गोशालाओं के संचालन की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के होने की बात कही.