उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कार्रवाई के नाम पर नगरपालिका कर्मचारी कर रहे लूट, सीसीटीवी में कैद

यूपी के बलिया जिले में नगरपालिका और जिला प्रशासन के अधिकारियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यहां दुकान पर और मॉल में छापेमारी करने के दौरान चालान की राशि तुरंत नहीं मिलने पर नगरपालिका के कर्मचारी दुकानों से सामान उठाकर ले गए. इस घटना को दुकान मालिक ने लूट बताया है.

नगरपालिका की करतूत सीसीटीवी में कैद
नगरपालिका की करतूत सीसीटीवी में कैद.

By

Published : Aug 10, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. निर्धारित दिन के अलावा दुकान खोलने पर व्यापारियों के चालान भी काटे जा रहे हैं. लेकिन छापेमारी टीम की करतूत भी इस दौरान कैमरे में कैद कर ली गई. टीम ने चालान के रुपए जमा न करने पर पांच बैटरियों को उठाकर ले गए. इतना ही नहीं, कपड़े की दुकान पर जाकर नगर पालिका के कर्मचारी लाखों रुपए के कपड़े उठा ले गए. दस्ते की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि किसी भी व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

नगरपालिका की करतूत सीसीटीवी में कैद.
बलिया में जिला प्रशासन ने सोमवार से शुक्रवार तक अलग-अलग क्षेत्रों में दुकान खोलने का रोस्टर जारी किया गया है. बहुत से लोगों को इसका सही निर्धारण भी नहीं पता है. इसलिए वह सभी दिनों में दुकान खोल लेते हैं. जिला प्रशासन की टीम छापेमारी कर ऐसे खुले दुकानों पर कार्रवाई कर रही है. आठ अगस्त की घटना का वीडियो सामने आया है, जहां एक बैटरी की दुकान पर छापेमारी दस्ता पहुंचता है. सिटी मजिस्ट्रेट और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारी बैटरी की दुकान में पहुंचते हैं और उसका 25 हजार का चालान काटते हैं. दुकानदार इतने रुपए देने में असमर्थ होता है, तो अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारियों ने पांच बैटरी उठा ले जाते हैं. इतना ही नहीं, इस कार्रवाई की कोई रसीद भी नहीं देते हैं.इसी तरह की कार्रवाई सिटी कार्ट मॉल में भी की गई, जहां नगरपालिका के कर्मचारियों ने एकाएक छापेमारी कर लाखों रुपए के कपड़े उठा ले गए. इस दौरान भी सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ बलिया मौजूद रहे. कर्मचारियों द्वारा कपड़े ले जाना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

आकाशदीप इलेक्ट्रॉनिक के मालिक सूरज दीप गुप्ता ने बताया कि हमारी दुकान बंद थी. अंदर कर्मचारी कुछ ऑफिशियल काम कर रहे थे. इस दौरान छापेमारी टीम पहुंची. दरवाजा खुलवा कर अंदर आई और 25 हजार रुपये का जुर्माना काट दिया. उन्होंने बताया कि हमको 10 मिनट का समय भी नहीं दिया गया कि हम पैसे इकट्ठा करके दें. इस दौरान वे पांच बैटरी उठाकर ले गए, जिसकी कीमत 73 हजार रुपये है. प्रशासन द्वारा यह सरासर लूट की गई है.

इस पूरे मामले में जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा है. मामला ग्रामीण विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के संज्ञान में पहुंचा. उन्होंने बताया कि छोटा या बड़ा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए. व्यापारियों के साथ उचित व्यवहार जरूरी है. इसको लेकर अधिशासी अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया है. पूरे मामले की जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details