बलिया :जिले में शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर बहुउद्देश्यीय गंगा यात्रा की शुरुआत कोरंटाडीह के गंगा तट से आरंभ किया गया. इसमें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, मुख्य विकास अधिकारी जैन, जिला अमन निरीक्षण अधिकारी श्रद्धा, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अनिल शर्मा समेत जिला गंगा समिति की पूरी टीम व गंगा किनारे ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान शामिल हुए. यात्रा प्रारंभ होने से पहले गंगा की समस्याओं व उसके समाधान पर विशेष चर्चा की गई.
बलिया: गांधी जयंती पर बहुउद्देशीय गंगा यात्रा का शुभारंभ - minister upendra tiwari
यूपी के बलिया जनपद में गांधी जयंती के अवसर पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के द्वारा बहुद्देशीय गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को कोरंटाडीह के गंगा तट से आरंभ किया गया. इस दौरान जगह-जगह नदियों के पानी का सैंपल लिया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि कौन पानी कितना प्रदूषित है?
गांधी जयंती पर बहुउद्देशीय गंगा यात्रा का शुभारंभ.
इसके अलावा इस यात्रा के समय जल निगम, सिचाई व बाढ़ खण्ड के अलावा अन्य कई विभाग के अधिकारी भी थे, जिनको सम्बन्धित समस्याओं को नजदीक से दिखाया गया. वहीं, जल निगम के इंजीनियरों की टीम ने एनडीआरएफ की बोट के सहयोग से जगह-जगह पानी का सैम्पल लिया. खास कर उन जगहों का सैम्पल लिया गया, जहां कोई नाला आकर गिरता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन पानी कितना दूषित है.