बलिया: जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र केलोहटा पचदौरा गांव के रहने वाले नागेंद्र राजभर का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद नागेंद्र किसी काम से बाहर चला गया. इसी दौरान उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर चूहे मारने की दवाई न केवल खुद पी बल्कि अपने 5 साल के बेटे आयुष को भी पिला दिया, जिसके बाद दोनों घर में अचेत होकर गिर पड़े.
बलिया: गृह क्लेश में मां ने 5 साल के बेटे के साथ खाया जहर, हालत नाजुक - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर
बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने 5 साल के बच्चे के साथ जहर खा लिया. गंभीर हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घर के सदस्यों ने जब दोनों को जमीन पर पड़ा देखकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज शुरू किया गया. सीएचसी में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि एक महिला और उसके बच्चे को यहां लाया गया है. दोनों ने जहर खाया है. बच्चे की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है, जबकि मां की हालत स्थिर है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-जाली नोटों से जुड़े पीलीभीत के तार, NIA टीम कर रही लगातार छापेमारी