बलिया: जिले के विशनपुर गांव में सहकारी समिति के पास बगीचे में कई चमगादड़ मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और चमगादड़ के सैंपल इकट्ठा करने में जुट गई.
बलिया में चमगादड़ों की मौत से दहशत - 12 से अधिक चमगादड़ की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चमगादड़ों की मौत से लोग दहशत में हैं. मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मृत चमगादड़ों का सैंपल लिया है.
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पूर्वांचल में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. वहीं मनियर विकासखंड के बिशनपुर गांव में 12 से अधिक चमगादड़ के मरने की सूचना से हड़कंप मच गया. सहकारी समिति के पास पुराने बगीचे में चमगादड़ काफी समय से रहते थे, लेकिन गर्मी के प्रकोप के कारण अचानक काफी संख्या में चमगादड़ मर गए, जो जमीन पर पड़े मिले. चमगादड़ को कुत्ते भी इधर-उधर कर नोचते रहे.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनियर पशु चिकित्सालय में दी, जिसके बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और चमगादड़ों के सैंपल लेने शुरू कर दिए. पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर लाल बहादुर ने बताया कि सीवीओ अशोक कुमार मिश्रा के निर्देश पर वे लोग यहां पहुंचे हैं. मृत चमगादड़ के सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं, जिन्हें जांच के लिए बरेली भेजा जाएगा. साथ ही वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की जानकारी हो पाएगी इन चमगादड़ों की मौत किस वजह से हुई है.