बलिया:देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला अस्पताल की ओपीडी को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन इमरजेंसी सेवा को अनवरत चालू रखने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को जिला अस्पताल में काफी संख्या में मरीज इमरजेंसी में दिखाने पहुंचे, जहां निःशुल्क बनने वाली पर्चियों के बदले रुपये लिए जा रहे थे. लोगों ने इसको लेकर विरोध किया. मामला मीडिया में आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया.
जिला अस्पताल में पहुंचे मरीजों ने बताया कि उन्हें लाल पर्ची मिली है, जिसके एवज में उनसे 5 से 10 रुपये लिए जा रहे हैं. सावित्री देवी ने कहा कि 5 रुपये उनसे पर्ची बनाने के लिए गए है. गड़वार गांव से आए सुभाष ने कहा कि वे अपने पिता के साथ इमरजेंसी में आए हैं. यहां 5 रुपये लेकर पर्ची बनाई जा रही है, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि पर्ची निःशुल्क बनती है.