उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल का नाम बदलकर रखा जाएगा 'राम महल': बीजेपी विधायक - ballia today news

यूपी के बलिया जिले के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ताजमहल का नाम राम महल होगा.

etv bharat
ताजमहल का नाम होगा राम महल

By

Published : Mar 13, 2021, 7:48 PM IST

बलिया: जिले के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ताजमहल का नाम राम महल होगा. उन्होंने कहा कि ताजमहल पहले शिव महल था, उसे राष्ट्रीय इमारत या राम महल बनाया जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.

विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान

इसे भी पढ़ें-आगरा : ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा के सदस्य, सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया

'ताजमहल का नाम होगा राम महल'

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ताजमहल का नाम बदलने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से समर्थ गुरु रामदास ने शिवाजी को खड़ा किया था, उसी तरह से उत्तर प्रदेश की धरती पर गुरु गोरखनाथ ने योगी आदित्यनाथ को खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि गुरु गोरखनाथ ने दूसरा शिवाजी खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए अपनी सारी शक्ति लगा दी. जब उनसे सवाल पूछा गया कि ताजमहल दुनिया का सातवां अजूबा है तो उन्होंने जवाब दिया कि जल्द ही ताजमहल का नाम राम महल होगा या फिर शिव महल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ताजमहल पहले शिव महल था. उसे राष्ट्रीय इमारत या राम महल बनाया जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details