बलिया:अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहनेवाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जाने पर विधायक सुरेंद्र सिंह को गुस्सा गया और जेसीबी बुलाकर निर्माणाधीन सड़क की खुदाई कर दी. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक सड़क निर्माण करवा रहे थे, लेकिन सड़क की क्वालिटी से नाराज विधायक सुरेंद्र सिंह ने सड़क खुदवा दी.
विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार
- बलिया में विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुस्से में सड़क खुदवा दी.
- सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने से सुरेंद्र सिंह नाराज हो गए.
- जेसीबी बुलाकर सुरेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन सड़क खुदवा दी.
- पीडब्लूडी के अधिकारियों को भी सुरेंद्र सिंह ने फटकार लगाई.