उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक लूटने के लिए बदमाशों ने युवक को मारी गोली - ballia letest news

यूपी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बैरिया दलन छपरा के समीप सोनबरसा मार्ग पर एक युवक अपने दोस्त के साथ मधुबनी जा रहा था, तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा है.

बाइक छीनने का प्रयास में युवक को मारी गोली
बाइक छीनने का प्रयास में युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 18, 2021, 12:57 PM IST

बलिया:जिले में गोली मारकर बाइक छीने जाने का मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. रविवार देर रात बैरिया दलन छपरा मार्ग के समीप सोनबरसा मार्ग पर एक युवक अपने दोस्त के साथ दलकी मधुबनी जा रहा था, तभी सोनबरसा के समीप बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से हिमांशु घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे जिला अस्पताल बलिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस 2 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की तलाश कर रही है.

हिमांशु अपने दोस्त लव कुश पासवान के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था. सोनबरसा गांव के समीप पहुंचते ही कुछ बदमाशों ने बाइक लूट के इरादे से उन पर हमला कर दिया. इस दौरान हिमांशु गोली लगने की वजह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु को सोनबरसा से जिला अस्पताल बलिया लाया. जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया. इलाज वाराणसी बीएचयू में चल रहा है.

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि हिमांशु अपने दोस्त लव कुश पासवान के साथ दलकी मधुबनी जा रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने इन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें हिमांशु बुरी तरह से घायल हो गया है. मामले में हत्या एवं लूट के प्रयास किए जाने हेतु दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाकी कारणों का पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details