बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र में एक गांव में नाबालिग बच्ची का हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दसवीं की छात्रा है. जानकारी के अनुसार युवक उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकी दिया और बाद में बच्ची से दुष्कर्म किया, जिससे बच्ची बेहोशी की हालत में गेहूं की खेत में पड़ी थी. जब उसको होश आया तो वह चिल्लाने लगी. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो ठंड के मारे ठिठुरी हुई जमीन पर सिर झुकाकर रो रही थी.
ग्रामीणों की मानें तो उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. उसके कपड़े जले पड़े थे. ग्रामीणों की सूचना के बाद डायल 112 पुलिस पहुंचकर किशोरी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने बताया की पीड़ित सिकंदरापुर गांव के पास बदहवास हालत में रोती हुई मिली. उसके रोने की आवाज सुनकर आये तो हम लोगों ने देखा कि उसके हाथ- पैर रस्सी से बंधे हुए थे.
उसके बदन पर हल्का ऊन्नी कपडा ही था, जहां बैठी थी उसके बगल में कपडे फूंके गए थे. किशोरी ने आपबीती सुनाई तो लोगों ने साल देकर सड़क किनारे ट्यूबेल पर आग जलाकर उसे बैठाया और पुलिस को सूचना दी.