बलियाःपेट्रोल और डीजल पर बेतुका बयान देने वालेयोगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने धमकी भरे अंदाज में सफाई दी. भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने और विपक्ष के घेरने के बाद जिले में पहुंचे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. यह तक कि उन्होंने मीडिया के लोगों को नशे में होकर लिखने और सुनने की बात कह डाली.
दरअसल, योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जालौन उरई में में गुरुवार को कहा था कि देश में मुट्ठी भर ही लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग कर रहे हैं. 95 फीसदी लोग डीजल और पेट्रोल का उपयोग ही नहीं करते हैं. जिस तरह लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है, उस हिसाब से डीजल पेट्रोल के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं है. मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया.
चौतरफा घिरने के बाद मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनका बयान सुनने और लिखने वाले नशे में थे. उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायरे में रहकर काम करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि मैंने पेट्रोल और चार पहिया वाहनों की बात कही थी, डीजल का कोई जिक्र नहीं किया था.