उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम का हुआ आयोजन - बलिया खबर

21 मार्च दिन रविवार को बलिया जनपद के विकासखंड गड़वार में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किसान कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्यों ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को बताया. साथ ही राज्य मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा 4 साल में किए गए विकास कार्यों को किसानों के सामने रखा.

किसान कल्याण कार्यक्रम
किसान कल्याण कार्यक्रम

By

Published : Mar 22, 2021, 7:33 AM IST

बलिया : जनपद के गड़वार विकास खण्ड परिसर में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपनिदेशक कृषि इंद्राज ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के बारे में जानकारी साझा किया. किसान धीरेंद्र रॉय ने किसानों को आमदनी दोगुनी करने हेतु तकनीकी विधि से परिचित कराया.

कार्यक्रम में रखा सरकार के 4 साल का कार्य

इस मौके पर मंत्री ने सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. कहा कि देश के किसानों के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. इस अवसर पर सावित्री स्वयं सहायता समूह द्वारा विद्युत बकाया बिल जमा करने के लिए, राधे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई बिंदी, रिबन की बिक्री के लिए स्टाल लगाया गया. पशुपालन विभाग व कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा भी किसानों व पशुपालकों को जानकारी देने हेतु स्टाल लगाया गया. इस अवसर पर एडीओ कृषि ज्ञानप्रकाश सिंह, कृषि सहायक अमित गौतम, एडीओ पंचायत लुगरी राम, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, टुनटुन उपाध्याय, विजय प्रकाश वर्मा, उपेंद्र पांडेय, विजय गुप्ता, मुन्ना चौरसिया, नंदलाल सिंह, मदन राजभर, पिंटू पाठक, जयप्रकाश सिंह सहित सैकड़ों किसान व विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं. अध्यक्षता बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी व संचालन जमाल अख्तर ने किया.

इसे भी पढ़ें- 4 साल में विकास की झूठी कहानी सुना रहे मुख्यमंत्री: अखिलेश यादव

रानी लक्ष्मी बाई स्वयं सहायता समूह व सावित्री स्वयं सहायता समूह की सदस्यों व चार किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु मंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उप कृषि निदेशक बलिया इंद्राज यादव ने कृषि के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशु पालन संबंधित जानकारी दी. उप कृषि निदेशक के द्वारा किसानों को यह बताया गया कि आज के समय में किसान को सबसे ज्यादा लागत खेती करने के लिए पानी और खाद का होता है. किसान पशु पालन से दोनों पर नियंत्रण कर सकता है. खेतों में गोबर की जैविक खाद का प्रयोग करने से किसान जो फसल उगाते हैं उसमें पानी की 70% की बचत होगी साथ ही पौधे और मजबूत होंगे. अतः आज के समय में किसानों को जैविक गोबर की खाद परम आवश्यकता है नहीं तो वह दिन दूर नहीं कि आपकी खेतों की मिट्टी बंजर भूमि हो जाएगी और उसमें कुछ नहीं बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details