बलियाः स्वच्छ भारत मिशन पर जोर देने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बाबूलाल वाल्मीकि शुक्रवार को बलिया पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ईओ बलिया को लॉ एंड ऑर्डर को किनारे रखकर काम करने की नसीहत दे डाली.
राज्य मंत्री ने जनसेवा के लिए कानून किनारे रखने की कही बात. स्वच्छता अभियान को लेकर हुई बैठक
बलिया के 10 टाउन एरिया और दो नगर पालिका परिषद के निरीक्षण दौरे पर आए राज्यमंत्री का बलिया नगर पालिका परिषद में स्वागत किया गया. अधिशासी अधिकारी के कक्ष पर बैठकर उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक की और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए.
अधिकारी दे रहे थे शासनादेश का हवाला
बैठक के दौरान राज्य मंत्री बाबूलाल वाल्मीकि ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलिया को लॉ एंड ऑर्डर को किनारे रखने की बात कहते नजर आए. बातचीत के दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा किसी शासनादेश का हवाला दे रहे थे तभी राज्यमंत्री ने कहा कि उतना नियम-कानून देखेंगे तो काम नहीं हो पाएगा, कुछ चीजों को ताक पर रखकर भी जनसेवा कर देनी चाहिए. उतने ही शासन के नियम कानून देखेंगे तो सभी चीजें चलती रह जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः-बलियाः शौचालय निर्माण के विवाद में पड़ोसी ने मारी युवक को गोली
राज्यमंत्री ने पलटी बात
हालांकि मीडिया ने जब बाल्मीकि से अधिशासी अधिकारी को नियम-कानून ताक पर रखकर कार्य करने के बाबत पूछा तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं अपने बातों को पलटते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री का आदेश है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी सर्वांगीण विकास हो. इसलिए सरकार गरीब, किसान और मजदूरों के हित का कार्य कर रही है.