उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस्लामिक इशारों पर काम कर रही ममता बनर्जी: राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला - minister of state anand swarup shukla

यूपी के बलिया में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री इस्लामिक इशारों पर काम कर रही है.

राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला.
राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला.

By

Published : Jan 17, 2021, 9:17 PM IST

बलिया:राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री इस्लामिक इशारों पर काम कर रही है.

जानकारी देते राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला.

'चुनाव में होगी ममता की बड़ी हार'
जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्लामिक आंतकवादियों के इशारे पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में ममता बनर्जी की बड़ी हार तय है.

'ममता बनर्जी पर साधा निशाना'
बलिया में रामलीला मैदान में आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बांग्लादेश के मुसलमानों को बसाने का काम कर रही है. कार्यक्रम में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.

'अखिलेश यादव पर कसा तंज'
राज्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन जनता को पीएम मोदी की सलाह पर पूरा भरोसा है.

इसे भी पढ़ें-बलिया: कार्रवाई के नाम पर नगरपालिका कर्मचारी कर रहे लूट, सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details