बलियाः राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शनिवार को कहा कि मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा बंद कर सरकार आधुनिकीकरण चाहती है. सरकार मदरसों में विज्ञान, गणित और कम्प्यूटर की शिक्षा देना चाहती है. मदरसों में दीनी तालीम के साथ ही बच्चों को आम शिक्षा भी मिलनी चाहिए. जो मदरसे सरकार की शर्तें मानेंगे उन्हें आधुनिकीकरण के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी. जो मदरसे सरकार की शर्तें नहीं मानेंगे उनकी मदद नहीं की जाएगी.
जब उनसे पूछा गया कि मदरसों के शिक्षकों को चार साल से वेतन नहीं मिल रहा है, तो उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मदरसों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलनी चाहिए. हम मदरसों के बच्चों को कंप्यूटर और विज्ञान से जोड़ना चाहते हैं. जो मदरसे शिक्षा के अभियान से जुड़ेंगे उन्हें हर संभव मदद की जाएगी. जो मदरसे ये शर्तें नहीं मानेंगे उन्हें सरकार की ओर से कोई भी लाभ नहीं मिल पाएगा. हम चाहते हैं मदरसों के बच्चों को भी आम बच्चों की तरह शिक्षा मिले.