बलिया :जनपद के विकासखंड सोहांव के करन्जा गांव में चौपाल लगाकर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इसके बाद केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रोजगार के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज के समय में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार की सख्त आवश्यकता है.
बलिया में राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं - राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बलिया पहुंचे
जिले के सोहांव विकासखंड के करन्जा गांव में सोमवार की देर शाम चौपाल लगाकर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला लोगों की समस्या से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली.
![बलिया में राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं minister of state snand swaroop shukla in ballia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9960692-123-9960692-1608571088862.jpg)
'सरकार ने बेरोजगारों के लिए शुरू की कई योजनाएं'
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पहले हमारे कुछ ही प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिलता था. बाकी लोग बेरोजगार घूम रहे थे. इसको देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विश्वकर्मा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना और कौशल विकास मिशन योजना चलाई जा रही है. इसकी मदद से हमारे अनपढ़ से लेकर पढ़े-लिखे युवा भी अपना खुद का रोजगार लगा सकते हैं. साथ ही आत्मनिर्भरता के साथ-साथ भारत को भी एक सुखद समृद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगें. इस दौरान उन्होंने फरवरी में फेफना में सामूहिक विवाह कराने की घोषणा की.
ये लोग रहे मौजूद
चौपाल में एसडीएम राजेश यादव, एसडीआई सुनील पटेल, कानूनगो रंजीत बहादुर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.