उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

जिले के सोहांव विकासखंड के करन्जा गांव में सोमवार की देर शाम चौपाल लगाकर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला लोगों की समस्या से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली.

minister of state snand swaroop shukla in ballia
बलिया में राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं.

By

Published : Dec 21, 2020, 10:53 PM IST

बलिया :जनपद के विकासखंड सोहांव के करन्जा गांव में चौपाल लगाकर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इसके बाद केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रोजगार के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज के समय में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार की सख्त आवश्यकता है.

चौपाल.

'सरकार ने बेरोजगारों के लिए शुरू की कई योजनाएं'
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पहले हमारे कुछ ही प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिलता था. बाकी लोग बेरोजगार घूम रहे थे. इसको देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विश्वकर्मा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना और कौशल विकास मिशन योजना चलाई जा रही है. इसकी मदद से हमारे अनपढ़ से लेकर पढ़े-लिखे युवा भी अपना खुद का रोजगार लगा सकते हैं. साथ ही आत्मनिर्भरता के साथ-साथ भारत को भी एक सुखद समृद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगें. इस दौरान उन्होंने फरवरी में फेफना में सामूहिक विवाह कराने की घोषणा की.

ये लोग रहे मौजूद
चौपाल में एसडीएम राजेश यादव, एसडीआई सुनील पटेल, कानूनगो रंजीत बहादुर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details