बलियाः केरल के मल्लपुरम में पीएफआई की रैली के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से हथकड़ियां पहनाकर घुमाने के मामले में बीजेपी के मंत्री का विवादित बयान सामने आया है. योगी सरकार के राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पीएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आरएसएस के बारे में किया गया प्रदर्शन अशोभनीय, अमर्यादित और अस्वीकार्य है.
राज्यमंत्री का विवादित बयान, PFI कार्यकर्ताओं को कहा-बुजदिल की संतान - आनंद स्वरूप शुक्ला का विवादित बयान
केरल के मल्लपुरम में पीएफआई (PFI) की रैली में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा गया था. इस पर यूपी के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पलटवार किया है. अपने एक विवादित बयान में पीएफआई कार्यकर्ताओं को बुजदिल की संतान कहा है.
राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला.
मंत्री ने अपने विवादित बयान में एक समुदाय को टारगेट करते हुए कहा कि गोल टोपी वालों और बिना मूछ, दाढ़ी रखने वालों का सपना कभी पूरा नहीं होगा. ये बुजदिल की संतान, जिनके बाप दादा तलवारों के डर से धर्म परिवर्तन कर लिया था. वो दिन दूर नहीं जब सड़कों पर यही समुदाय जय श्री राम का नारा लगाते दिखेंगे. तब उन्हें आरएसएस की ताकत का एहसास होगा.