उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री का विवादित बयान, PFI कार्यकर्ताओं को कहा-बुजदिल की संतान - आनंद स्वरूप शुक्ला का विवादित बयान

केरल के मल्लपुरम में पीएफआई (PFI) की रैली में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा गया था. इस पर यूपी के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पलटवार किया है. अपने एक विवादित बयान में पीएफआई कार्यकर्ताओं को बुजदिल की संतान कहा है.

राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला.
राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला.

By

Published : Feb 24, 2021, 7:13 PM IST

बलियाः केरल के मल्लपुरम में पीएफआई की रैली के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से हथकड़ियां पहनाकर घुमाने के मामले में बीजेपी के मंत्री का विवादित बयान सामने आया है. योगी सरकार के राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि पीएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आरएसएस के बारे में किया गया प्रदर्शन अशोभनीय, अमर्यादित और अस्वीकार्य है.

मंत्री ने अपने विवादित बयान में एक समुदाय को टारगेट करते हुए कहा कि गोल टोपी वालों और बिना मूछ, दाढ़ी रखने वालों का सपना कभी पूरा नहीं होगा. ये बुजदिल की संतान, जिनके बाप दादा तलवारों के डर से धर्म परिवर्तन कर लिया था. वो दिन दूर नहीं जब सड़कों पर यही समुदाय जय श्री राम का नारा लगाते दिखेंगे. तब उन्हें आरएसएस की ताकत का एहसास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details