उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: प्रभारी मंत्री ने लिया गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा

उत्तर प्रदेश सरकार 2 जिलों से गंगा यात्रा आरंभ करने जा रही है. यह यात्रा 27 जनवरी को बलिया से आरंभ होगी. गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने यात्रा आरंभ स्थान का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की.

etv bharat
प्रभारी मंत्री ने लिया गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा.

By

Published : Jan 21, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए प्रदेश सरकार यूपी के 2 जिलों से गंगा यात्रा आरंभ करने जा रही है. यह यात्रा बलिया से 27 जनवरी को आरंभ होगी, जो 2 फरवरी को कानपुर में समाप्त होगी. यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्रियों ने यात्रा आरंभ स्थान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री ने लिया गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा.
  • गंगा गंगा सफाई अभियान पर बल देने के लिए केंद्र सरकार की जल शक्ति मंत्रालय लगातार दिशा निर्देश दे रहा है.
  • इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने यूपी के उन शहरों में गंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, जहां से होकर गंगा गुजरती है.
  • बिजनौर से गंगा यूपी में प्रवेश करती है और बलिया के बाद बिहार में चली जाती है.
  • इस यात्रा को लेकर बलिया में तैयारियां अंतिम चरण में है.
  • बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दुबे छपरा गांव से इस यात्रा की शुरुआत होगी.
  • जहां सूबे की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जनसभा को संबोधित करने के उपरांत यात्रा को रवाना करेंगी.
  • बलिया में यात्रा 41 ग्राम पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के क्षेत्र से होकर गुजरेगी.
  • इस यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में अधिकारियों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें- बलिया: जिला अस्पताल में विद्युत केबिल खराब होने से नहीं हो रहा एक्स-रे और सीटी स्कैन

एक सप्ताह तक गंगा किनारे बसे गांव में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे. यह यात्रा बलिया में तीन स्थानों पर रुकेगी, जहां लोग यात्रा का स्वागत करेंगे. इस यात्रा के नोडल जल शक्ति विभाग है.
-अनिल राजभर, प्रभारी मंत्री, बलिया

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details