बलिया:राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला रविवार को बलिया के धर्मशाला रोड में कपड़े के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश में भी मुफ्त दी जाएगी कोरोना वैक्सीन: राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला - बलिया समाचार
योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला रविवार को कपड़े के शोरूम का उद्घाटन करने बलिया पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
बलिया में एक कपड़े के शो रूम के उद्धघाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार में बीजेपी द्वारा चुनाव में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा के बाद यूपी के आने वाले चुनाव में भी मुफ्त कोरोना वैक्सीन की घोषणा के सवाल पर सफाई दी. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर अनेक प्रकार के अभियान चला रही है. प्रधानमंत्री ने कोरोना से राहत को लेकर पैकेज की जो घोषणा की है. उसमें माह में 2 बार राशन देना तक शामिल है.
उसी प्रकार पार्टी ने बिहार में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का घोषणा पत्र जारी किया है. योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि यूपी के चुनाव में भी मुफ्त में वैक्सीन देने की बात बिल्कुल आएगी. उन्होंने बताया यूपी में वैसे भी करोना का मुफ्त इलाज किया जा रहा है.