उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की दूधिये की हत्या - balia SP devendra nath

बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दूधिये की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. दूसरी तरफ ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबिन में जुट गयी है.

police inquiry
मामले की जांच करती पुलिस.

By

Published : Jun 12, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले के दुर्जनपुर गांव में रोज की तरह शुक्रवार की सुबह सब कुछ सामान्य था. लेकिन अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा. लोग घरों से बाहर निकल कर देखे तो दूधिया भूपेंद्र पटेल की गोली लगने से मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी.

बताया जा रहा है कि रोज की तरह भूपेंद्र डेयरी पर दूध देकर अपने घर वापस लौट रहा था. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. वह भागकर देवी मंदिर वाली गली में जाकर गिर गया. लेकिन खून के नशे में चूर बदमाश दौड़कर उसके पास पहुंचे और गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

मामले की जांच करती पुलिस.

हत्या के कारणों का अब तक नहीं है पता
सुबह-सुबह हुई हत्या की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि भूपेंद्र दूध देकर डेयरी से वापस घर जा रहा था. तभी बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या किस वजह से हुई है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की तहकीकात में जुट गई है.

मामले की जांच मेंं जुटी पुलिस
पुलिस ने जानकारी दी की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. घटना के बारे में भूपेंद्र के घरवालों और मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी हासिल की जा रही है. जांच के बाद ही मामले के असली कारणों का पता चल सकेगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details