बलिया:गुजरात के राजकोट से प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को बलिया पहुंची. इस ट्रेन में बलिया और पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के 1200 से अधिक मजदूर अपने प्रदेश पहुंचे हैं. जिला प्रशासन ने इन मजदूरों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए 150 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है.
बलिया जिले के लिए यह तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन है. इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजकोट से ही करीब 2500 मजदूरों को लेकर बलिया पहुंची थी. शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन करीब 1 घंटे की देरी से बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची है. ट्रेन में आए यात्रियों ने बताया कि उनसे 725 रुपये प्रति यात्री टिकट किराया लिया गया है. श्रमिकों ने बताया कि हम लोग स्टेशन पहुंचे उसके बाद टिकट लेने के लिए कहा गया.
बुधवार और गुरुवार को भी राजकोट से श्रमिक स्पेशल ट्रेन बलिया पहुंची थी. उनमें किसी भी यात्रियों से रेलवे ने टिकट के पैसे नहीं लिये थे. वहीं शनिवार को दूसरी ट्रेन शाम 3:00 बजे गुजरात के जामनगर से बलिया पहुंचेगी, जिसमें करीब 1500 प्रवासी मजदूरों के आने की बात कही जा रही है.
1200 से ज्यादा मजदूरों को लेकर राजकोट से बलिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - बलिया कोरोना अपडेट
उत्तर प्रदेश के बलिया में शनिवार को गुजरात के राजकोट से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए 1200 से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं. अब इन श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 150 बसों की व्यवस्था की है.
बलिया में 1200 से ज्यादा श्रमिक पहुंचे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST