उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: प्रवासी मजदूरों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

यूपी में बलिया जिले के रसड़ा तहसील के ग्रामसभा परसिया के प्रवासी मजदूरों ने भारतीय समाज पार्टी के नेता जावेद अंसारी जाम के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है.

ballia today news
प्रवासी मजदूरों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 30, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: रसड़ा तहसील के ग्रामसभा परसिया में महीनों से आए प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन की तरफ से कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई. प्रवासी मजदूर राशन किट, सहयोग राशि व अन्य सुविधाएं ना मिलने पर मंगलवार को भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी जाम के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव को ज्ञापन सौंपा.

प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी ने कहा कि प्रत्येक ग्रामसभा में सरकारी सुविधा के नाम पर प्रवासी श्रमिकों के साथ सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. किसी भी ग्रामसभा में पूर्ण रूप से श्रमिकों को राशन किट भी मुहैया नहीं हुआ और शिकायत करने पर सरकार के कर्मचारीगण या ग्रामप्रधान के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा है. रसड़ा क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में यह शिकायत रोजाना सुनने व देखने को मिल रहा था.

नहीं मिल रहा राहत समाग्री

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि बाद में आए हुए कुछ श्रमिकों को राशन किट दिया गया, लेकिन पहले आए हुए श्रमिकों को अभी तक राशन किट नहीं मिला. प्रवासी मजदूरों द्वारा यह भी बताया गया कि प्रधान अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए यह बताते हैं कि सरकार की तरफ से हम लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है. उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए परसिया ग्राम सभा के कई प्रवासी श्रमिक मौजूद रहे.

जल्द उपलब्ध होंगे राशन किट

इस मामले में उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव ने सारे मजदूरों को यथाशीघ्र राशन किट के साथ और सुविधा भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर भी हमारे शहर के ही निवासी हैं और हम इनकी सुविधा के हर संभव प्रयास करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details