उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...अब खेल-खेल में गणित के प्रश्न हल करेंगे छात्र - mathematics subject workshop

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों ने बच्चों के मन से गणित विषय के डर को दूर करने की कई तरीके खोज निकाले हैं. सरकारी स्कूल के बच्चे अब गणित विषय से दूरी नहीं बनाएंगे. इसके लिए अध्यापकों ने खेल-खेल में गणित के ट्रिक्स बनाकर विषय के पाठ्यक्रम को सरल और सहज बना दिया है.

अध्यापकों ने गणित विषय पर आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला.

By

Published : Aug 14, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले के बेरुआरबारी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उद्देश्य गणित विषय के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान को बढ़ाने के साथ ही विषय को अत्यंत सरल सुगम और आसान शब्दों में बनाना, जिससे प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.

अध्यापकों ने गणित विषय पर आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला.

अध्यापकों ने गणित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन-

  • कार्यशाला में 11 विकास खंडों से 52 गणित विषय के अध्यापक एकत्रित हुए थे.
  • सभी अध्यापकों ने गणित विषय परअपने-अपने विचार रखे.
  • कार्यशाला में आध्यापकों ने अंकों के वर्ग को आसान तरीके से निकालने की विधि बताई.
  • और अध्यापकों ने स्थाई मान बताने के लिए तितली के आकार बने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किया.
  • यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गणितविषय को अत्यंत सरल, सुगम और आसान शब्दों में बनाना था, ताकि प्रत्येक छात्र इसे आसानी से समझ सकें.

गणित को सरल रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए गणित के विद्वान शिक्षकों की राय ली जा रही है, जिनका प्रयोग विद्यालयों में अध्यापन के दौरान किया जाएगा.
-चंद्र प्रकाश पाठक, प्रधानाध्यापक, शिवपुर प्राथमिक विद्यालय

इस कार्यशाला में आकर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ. मेरा मानना है कि बच्चों को गणित में कुछ सिखाना है तो खेल के माध्यम से सिखाना चाहिए, ताकि बच्चे ज्यादा आसानी से और रोचक तरीके से सीख सकते हैं.
-सोनम, गणित अध्यापिका

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details