उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में इस शख्स ने भरे मंच पर 'ड्रीम गर्ल' को मारा धक्का! देखें ये वीडियो - बलिया न्यूज इन हिंदी

उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष व प्रत्याशी दयाशंकर सिंह का समर्थन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री व मथुरा सांसद हेमा मालिनी बलिया पहुंची. इसी बीच जनसभा को संबोधित करते समय भरे मंच पर एक शख्स हेमा मालिनी को धक्का मारते हुए नजर आया.

etv bharat
हेमा मालिनी

By

Published : Feb 25, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:16 PM IST

बलिया: बॉलीवुड अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) बलिया नगर विधानसभा (Ballia Nagar Assembly) के प्रत्याशी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) का समर्थन करने के लिए बलिया पहुंची. जब एससी कॉलेज में हेमा मालिनी जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उसी दौरान भरे मंच पर एक शख्स उन्हें धक्का देते हुए नजर आया. इस शख्स के ऐसे रवैये से मथुरा सांसद और भाजपा प्रत्याशी काफी नाराज दिखे.

बलिया के एससी कॉलेज के मैदान में अभिनेत्री व मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने जनता से दया शंकर सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने भाषण के दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म 'शोले' का डायलॉग का जिक्र भी किया. उन्होंने वोट मांगते हुए कहा, "चल धन्नो तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है, दयाशंकर को जिताओ आप लोग." कहा कि बलिया महादानी बलि की धरती और भगवान बामन की पवित्र धरती है. भृगु बाबा जैसे महान संत की तपोस्थली है, तो मंगल पाण्डेय जैसे वीर योद्धा जिन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम का बिगुल फूंका था उनकी जन्मस्थली भी है. मैं उन सबको नमन एवं वंदन करती हूं और बलिया के लोगों से निवेदन करती हूं कि भाजपा और योगी जी के पक्ष में मतदान करें. मोदी और योगी इस देश को आगे ले जाने के लिए दिन रात इतना काम कर रहे हैं, हमें इनके पक्ष में मतदान करना है. यही छोटा सा काम करना है.

हेमा मालिनी

यह भी पढ़ें:10 मार्च को सूरज डूबते ही भाजपा सरकार का अंत हो जाएगा : प्रमोद तिवारी

सांसद हेमा मालिनी ने आगे कहा कि आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. पूरे देश के नेता चाहते है कि मोदीजी आगे आकर इस युद्ध को रोकें, इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आना है, भाजपा को वोट करना है. मोदी जी और योगी जी ही सुशासन दे सकते हैं, लोगों का अधिकार दे सकते हैं. भाजपा के शासन में लोगों के मकान बने, मुफ्त सिलेंडर का कनेक्शन मिला, राशन लोगों के घर तक गया, और इन चीजों कोई भी हड़प नहीं पाया. वहीं, योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से डर, भय और गुण्डागर्दी को खत्म किया है.

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ा है. एयरपोर्ट बन रहे है. सड़क बनी, उत्तर प्रदेश में विकास हुआ है. अब फिल्में केवल बाम्बे में ही नहीं, यूपी में भी बनेंगी, क्योंकि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में भी फिल्म सिटी बना रही है. इसके अलावा यूपी के कानून व्यवस्था का बखान करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में महिलायें सुरक्षित हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी हैं. योगी जी की सरकार ने दो हजार से अधिक थानों का निर्माण करवाया है और उनमें हजारों महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की है.

मंच पर धक्का दिया
इसी बीच जनसभा को संबोधित करते समय भरे मंच पर एक शख्स हेमा मालिनी को धक्का मारते हुए नजर आया. उस शख्स के ऐसे रवैये से हेमा मालिनी का गुस्से में दिखी, वहीं मंच पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उस शख्स को पर टिप्पणी करते हुए नजर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details