बलिया : जिले में शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
बलिया : सब्जी व्यापारी की गोली मारकर हत्या - ballia crime
यूपी के बलिया में शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
हत्या की ये वारदात सहतवार थाना क्षेत्र के सुरैया मोड़ के पास की है. जहां गोलियों की तेज आवाज सुनकर लोग सन्न रह गए. बदमाश बाइक सवार कृष्ण मुरारी वर्मा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे.
बताया जा रहा है कि कृष्ण मुरारी सब्जी का व्यापारी था. जो केवरा बाजार में सब्जी बेचकर वापस आ रहा था. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. वारदात के बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. हत्या की सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. वहीं घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ भी की.
मामले की जांच में लगी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया. साथ ही साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है. एएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के मोबाइल से कॉल डिटेल भी खंगाला जाएगा. साथ ही किसी से रंजिश या कोई विवाद रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी की जा रही है. पुलिस का कहना था कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.